UAE Golden Visa 2025: करोड़ों के निवेश के बिना, भारतीयों के लिए सुनहरा मौका

UAE Golden Visa UAE Golden Visa

UAE Golden Visa Intro:

भारतीयों को अब यूएई (UAE) में गोल्डन वीजा (Golden Visa) हासिल करने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी होगी , भारतीयों के सपने जल्दी ही पुरे होंगे और वह दुबई में अपने सपनो की ज़िन्दगी जी सकेंगे , जो भी लोग दुबई में अपना जीवन देखते है।

(UAE) यूएई सरकार ने एक नए प्रकार का गोल्डन वीजा (Golden Visa) लॉन्च किया है जो प्रॉपर्टी या बिजनेस में निवेश करके वहां पर लंबे समय तक रहने की परमिशन देता है, खबरों की माने तो आप इसमें 23 लख रुपए इन्वेस्ट करके गोल्डन वीजा (Golden Visa) हासिल कर सकते हैं वैसे तो यह स्कीम 2019 में लॉन्च की गई थी जिसका नाम रखा गया था गोल्डन वीजा कार्यक्रम , जो की निवेशक और बिजनेसमैन के लिए डिजाइन की गयी थी अब उसमे बदलाव करके उसको आसान बनाया गया है ।

Priority:

इसमें वीजा प्रॉपर्टी के लिए सबसे पहले भारत और बांग्लादेश को चुना गया है यह स्कीम पहले भारत और बांग्लादेश के लोग दी गयी है उसके बाद शायद यूएई गवर्नमेंट इसको पूरी दुनिया के लिए लागू करेगी। ऐसा माना जाता है , दुनिया के बहुत लोग दुबई में अपना सुनेहरा कल देखते है , क्युकि वह कोई इनकम टैक्स  (income Tax)नहीं लगता , High air quality , high-tech infrastructure , दुबई को और भी आरामदायक बनता है |

Rules:

नामांकित से पहले आवेदकों के बैकग्राउंड (Background)की जांच की जाएगी, अगर उन्हें कोई भी एंटी मनी लांड्री (Anti money laundering ) या कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड (Criminal Record)नहीं मिलता है और साथ ही साथ उनके सोशल मीडिया (Social Media)की एक्टिविटी भी देखी जाएगी अगर यह सब कुछ रिकॉर्ड क्लीन पाए जाते हैं तब उसके बाद यूएई गवर्नमेंट उनको चेक करेगी और वीजा की परमिशन देगी , अभी तक ये ही खबर है ।

Media Report : यूएई गवर्नमेंट नेko अनुमान है ,अगले महीने तक 5000 से अधिक भारतीय वीजा के लिए आवेदन करेंगे

How to Apply :

उन्होंने कहा, भारत और बांग्लादेश में (वीजा सहायक सेवा कंपनी), हमारे पंजीकृत कार्यालय, हमारे ऑनलाइन पोर्टल या हमारे समर्पित कॉल सेंटर के माध्यम से आवेदन जमा किए जा सकते हैं। गोल्डन वीजा मिलने के बाद आवेदक को अपने परिवार के सदस्यों को दुबई लाने की अनुमति मिलती है। आप इस वीजा के आधार पर नौकर और ड्राइवर भी रख सकते हैं। आप यहां किसी भी व्यवसाय या पेशेवर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संपत्ति आधारित गोल्डन वीजा संपत्ति बेचने या बांटने के मामले में समाप्त हो जाता है, लेकिन नामांकन आधारित वीजा हमेशा के लिए रहेगा।

यूएई सरकार की यह पहल और भारत का इस वीजा के लिए पहला देश चुना जाना, भारत और यूएई के बीच मजबूत व्यावसायिक, सांस्कृतिक और भू-राजनीतिक संबंधों को दर्शाता है, जो मई 2022 में दोनों देशों के बीच हुए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के बाद और मजबूत हुए हैं।

Advisory : कृपया कुछ या कही अभी apply करने से पहले अच्छे से चेक करे, कि सब कुछ जो दिख रहा है वो fraudतो नहीं है  

 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखे 

For latest update click here

Exit mobile version