Nothing Phone 3a : Launch date, Complete Specification & Price in India

Nothing Phone 3a launch date, Specification & Price in India: nothing phone 3a

1 जुलाई को लॉन्च हुआ “Nothing phone 3” कीमत बस लगभग 28000, इसको बहुत पावरफुल फ़ोन कहा जा रहा है , वैसे भी नथिंग कंपनी ने पिछले कुछ समय में बहुत अच्छे अच्छे फोए लॉन्च कियस है , इसलिए लोगो को उम्मीद है ये भी एक बेहतरीन फ़ोन होगा 

 

Specification:

Category Specification Remark
General Android v15 Good
Thickness: 8.35 mm Thick
Weight: 201 g Heavy
In-Display Fingerprint Sensor
Display 6.77 inch AMOLED Screen Large
Resolution: 1080 x 2392 pixels Poor
Pixel Density: 387 ppi Poor
Contrast Ratio: 1,000,000:1
1000 Hz Touch Sampling Rate
2160 Hz PWM Frequency
Brightness: 3000 Nits (Peak), 1300 Nits (Outdoor), 800 Nits (Typical)
Panda Glass
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS Average
4K @ 30 fps UHD Video Recording
32 MP Front Camera Average
Technical Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 Chipset
2.5 GHz Octa Core Processor Average
8 GB RAM Average
128 GB Inbuilt Memory Average
Memory Card Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v2.0
Battery 5000 mAh Battery Average
50W Fast Charging
7.5W Reverse Charging
Extra No FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack
Not Water Proof  

 

Display:

Nothing Phone 3a :आज रात को लॉन्च हो जायेगा , इसे बहुत ही पावरफुल फ़ोन माना जा रहा है , मिली जानकारी के हिसाब से इसमें 6.77 इंच AMOLED Flexible LTPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले में 3000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।

nothing phone 3a

Performance  

Nothing Phone 3a फोन Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन 2-5 ghz ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

RAM  

Nothing Phone 3a फोन में शुरुवात 8GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज 128GB व 256GB ऑप्शन के साथ आते हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से “RAM” का चयन कर सकते है , बाकि आपके बजट के हिसाब से भी |

Camera

Nothing Phone 3a फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP + 50MP +8 MP. रियर कैमरा उपलब्ध है , वही प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।

Selfie Camera  

Nothing Phone 3a में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है |

Battery  

Nothing Phone 3a फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसके साथ फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी लाइफ थोड़ी कम है , लेकिन आजकल स्मार्ट फ़ोन में बटेर लाइफ कम ही आती है , लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन उनको स्मार्ट बनती है, जिससे वे कही भी जल्दी से जल्दी चार्ज हो जाते है |

Price  

Nothing Phone 3a के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 27,999 रुपये लिस्ट है, जिसे अभी आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं, कीमत में बदलाव भी हो सकते है , ये कीमत अनुमानित है कुछ कम या ज्यादा होने के चांस है | कीमत के हिसाब से इसे बहुत अचण फ़ोन माना जा रहा है , ये वटरप्रूफ नहीं है

Buy from here

हल ही में लांच हुए One Plus 13s की जानकारी के लिए यहाँ पढ़े – One Plus 13s

 

Scroll to Top