Manali – मनाली (Himachal Pradesh):
एक ऐसी ख़ूबसूरत जगह जहां से आपका वापसी आने का कभी मन ना करें , वैसे तो पूरा हिमाचल ही खूबसूरती का खज़ाना है लेकिन उस ख़ज़ाने में एक हीरा है मनाली
मनाली चारो तरफ उच्चे उच्चे ख़ूबसूरत पहाड़ और साथ में बहती वायस नदी, कि आपको जाने के बाद ऐसा लगेगा कि क्यों हम शहर की भीड़भाड़ में अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं काश हम यही रह जाते है हमेशा हमेशा के लिए, लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं है |
कब और कैसे
मनाली आप पूरे साल जा सकते हैं सिर्फ जून से अगस्त 3 महीने बारिशों का मौसम ज्यादा रहता है जिसके कारण वहां लैंडस्लाइड होती है उस टाइम आप थोड़ा Avoid करें वरना आप पूरे साल मनाली की वादियों का आनंद ले सकते हैं, ख़ास तोर पर विंटर में आपको snowfall का आनंद मिलेगा , दिसंबर के महीने में इतनी भीड़ होती है कि शायद आपको वहाँ रहने की जगह ही न मिले |
By Bus
अगर आप दिल्ली से मनाली जा रहे हैं तो दिल्ली से मनाली के लिए सबसे बेस्ट तरीका है दिल्ली से वोल्वो (Volvo) बसें चलती है जो सीधा आपको मनाली ले जाएगी
जिसका किराया लगभग 1000-2500 के बीच रहता है बाकि आप कोनसे समय जा रहे ये भी फरक करता है
By Own or rented Car
आप अपनी गाड़ी से भी मनाली तक जा सकते हैं या किराए की गाड़ी भी ले सकते हैं अभी तक मनाली के लिए कोई ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको रोड से ही ट्रैवल करना पड़ेगा
अगर आप इंडिया के किसी और कोने से आ रहे है तो आपको दिल्ली या चंडीगढ़ तक आना होगा, यहाँ से आपको बहुत साधन मिल जाएंगे |
By Air
अगर आप प्लेन से ट्रेवल कर रहे हो तो आप कुल्लू एयरपोर्ट कि फ्लाइट ले सकते है लेकिन कुल्लू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बहुत कम होती है और मौसम ख़राब होने पर फ्लाइट कैंसिल भी होती है , तो पहले आप ये देखले कि आपको क्या आसान और सस्ता पड़ेगा |
5-6 Days trip
देखो यारो मैं कह रहा हूं अगर मनाली जा रहे हो, तो कम से कम 5 से 6 दिन लगा कर आओ , मनाली जाओ और बिना रुके आ जाओ ये तो पहाड़ो से साथ नाइन्साफ़ी होगी आप इतनी ट्रेवल करके सिर्फ 2-3 दिन के लिए आ रहे हो तो आपको माज़ा नहीं आएगा , तो कम से कम 5 दिन का टाइम लेकर आओ , ताकि 3-4 दिन आप मनाली में रह कर वहां का मौसम, खाने का आनंद ले सके |
Stay option
मनाली में रहने के लिए एक से एक बहुत अच्छे होटल है और बहुत कम बजट में भी है और बहुत हाई बजट में भी है वह आपकी सुविधा के अनुसार है
आपको ज्यादा सुविधा चाहिए ज्यादा लग्जरी होटल चाहिए तो वह भी वाहन उपलब्ध है लेकिन अगर आप चाहते हैं की सिंपल सिंपल सुविधा हो और कम बजट में हो तो वह भी उपलब्ध है, होटल की रेंज ₹2000 से लेकर 8-9000 तक है
इसमें से एक होटल में आपको रिकमेंड करूंगा जिसमें मैं खुद पांच दिन रहा था , वह एक beautiful रिसॉर्ट है इसकी Approx. कोर्स ₹5000 थी , बाकी आप जिस टाइम पर जाते हैं वह डिपेंड करता है कि उसे समय क्या सीजन है और क्या रेट चल रहा है Snowvalley Resorts
Places to visit
- मनाली के आसपास घूमने के लिए बहुत ऑप्शंस हैं जैसे की रोहतांग पास (Rohtag Pass)है
- सोलंग वैली है ये पर सारी adventure activity होती है , आप उनका आनंद ले सकते है
- मणिकरण (Manikaran) में बहुत फेमस गुरुद्वारा है जहा के Rajma-chawal बहुत फेमस है , क्युकी वो natural hot water में बॉईल किये जाते है
- कुल्लू मनाली से थोड़ा पहले पड़ता है , आप वहाँ का भी आनद ले सकते है
- Nagaar मनाली की पुराणी राजधानी है
- मनाली में आप माल रोड पर घूम के इंजॉय कर सकते हैं शॉपिंग कर सकते हैं पार्टी से कर सकते हैं वहां पर CLUB की भी ऑप्शंस है डिस्को में भी जाकर आप एंजॉय कर सकते हैं
- मनाली में बहुत तरह के एडवेंचर एक्टिविटीज होती है आप उसके बारे में अच्छे से समझ के सेफ्टी चेक करवा के तब वह एक्टिविटीज का भी इंजॉय ले सकते हैं
- Kasol मनाली से थोड़ा दूर पड़ता है लेकिन एक फेमस एंड adventurous जगह है
- ओल्ड मनाली से मार्किट ऑफ़ कैफ़े का आनंद जरूर ले , साइड से बहती नदी और उसके साथ में बने कैफ़े आपको को अलग आनंद देंगे
तो चलो पैक करो अपने बैग और चलते हैं मनाली
हमारे ट्रेवल ब्लोग्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करे- Travel Blogs