Nainital – नैनीताल (Uttrakhand):
एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन ,जो दिल्ली से कुछ 200-250 km ही दूरी पर है , खूबसूरती का दूसरा नाम नैनीताल जहां पर आप 2-3 दिन के छोटे ट्रिप प्लान भी कर सकते है कोई शार्ट वीकेंड आये तोह मैं चाहे ‘ चलो चले नैनीताल” कुछ दोस्तों का साथ थोड़ा सा सामान और थोड़े से पैसे , या परिवार के साथ शार्ट ट्रिप लेकिन यादगार होगा।
शहर की भीड़ से दूर कुछ पल अपनों के साथ , आप शार्ट और लॉन्ग ट्रिप दोनों ट्रिप प्लान कर सकते है।
खूबसूरत पहाड़ों से गिरा एक शहर साथ में एक छोटी नदी , जहा आप “boating” का आनंद ले सकते है।
कब और कैसे
नैनीताल ((Nainital)आप पूरे साल जा सकते हैं सिर्फ जून से सितम्बर महीने बारिशों का मौसम ज्यादा रहता है आप पूरे साल नैनीताल की वादियों का आनंद ले सकते हैं, ख़ास तोर पर विंटर में आपको snowfall का आनंद मिलेगा , लेकिन उसके लिए आपको नैनीताल से थोड़ा और उप्पर जाना होगा, दिसंबर के महीने में इतनी भीड़ होती है कि शायद आपको वहाँ रहने की जगह ही न मिले |
By Bus
अगर आप दिल्ली से नैनीताल(Nainital) जा रहे हैं तो दिल्ली से नैनीताल के लिए सबसे बेस्ट तरीका है दिल्ली से वोल्वो (Volvo) बसें चलती है जो सीधा आपको नैनीताल ले जाएगी
जिसका किराया लगभग 800-1500 के बीच रहता है बाकि आप कोनसे समय जा रहे ये भी फरक करता है
By Own or rented Car
आप अपनी गाड़ी से भी नैनीताल तक जा सकते हैं या किराए की गाड़ी भी ले सकते हैं अभी तक मनाली के लिए कोई ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको रोड से ही ट्रैवल करना पड़ेगा, ट्रैन सिर्फ काठगोदाम (Kathgodam) तक जाती है , उसके आगे आपको रोड से ही जाना होगा।
अगर आप इंडिया के किसी और कोने से आ रहे है तो आपको दिल्ली तक आना होगा, यहाँ से आपको बहुत साधन मिल जाएंगे |
By Air
अगर आप प्लेन से ट्रेवल कर रहे हो तो आप दिल्ली एयरपोर्ट तक फ्लाइट ले सकते है लेकिन ये थोड़ा महंगा हो सकता है ,तो पहले आप ये देखले कि आपको क्या आसान और सस्ता पड़ेगा|
Long Trip 5-6 Days trip
देखो यारो मैं कह रहा हूं अगर नैनीताल जा रहे हो, साथ में जिम कॉर्बेट (JimCorbett) भी देख लेते है और पंगोट (Pangot) में रुक ही जाते है अगर टाइम है तो, तो कम से कम 5 से 6 दिन लगा कर आओ , नैनीताल जाओ और बिना रुके आ जाओ ये तो पहाड़ो से साथ नाइन्साफ़ी होगी, 2 दिन नैनीताल, 2 दिन जिम कॉर्बेट , 1 दिन फंगोट जरूर रुके |
Short Trip 2-3 Days trip
अगर समय कम है तो सिर्फ नैनीताल ट्रेवल करे ,आपको माज़ा आएगा , कम ट्रेवल एंड सुकून , ताकि 2-3 दिन आप नैनीताल में रह कर वहां का मौसम, खाने का आनंद ले सके|
Stay option
नैनीताल (Nainital) , जिम कॉर्बेट और फंगोट में रहने के लिए एक से एक बहुत अच्छे होटल है और बहुत कम बजट में भी है और बहुत हाई बजट में भी है वह आपकी सुविधा के अनुसार है
आपको ज्यादा सुविधा चाहिए ज्यादा लग्जरी होटल चाहिए तो वह भी वाहन उपलब्ध है लेकिन अगर आप चाहते हैं की सिंपल सिंपल सुविधा हो और कम बजट में हो तो वह भी उपलब्ध है, होटल की रेंज ₹2000 से लेकर 8-9000 तक है
Places to visit-नैनीताल (Nainital)
- आसपास घूमने के लिए बहुत ज्यादा ऑप्शंस नहीं हैं
- आप बोटिंग कर सकते है
- आप adventure activity का आनंद ले सकते है , आपको बहुत आनंद आएगा।
- आप मॉल रोड पे घूम सकते है
- पास ही 7 (Taal View point) है
Places to visit-जिम कॉर्बेट 
- जंगल सफारी नहीं किया तोह क्या किया
- जंगल सफारी वो खुली जीप में
- सुबह- सुबह जंगल में मज़े , मज़े डबल अगर कोई जानवर दिख जाए
पंगोट: यहाँ घूमने का कुछ नहीं है लेकिन एक अलग से शांति है जो उसको ख़ुशी देगी, ना कोई शोर ना कोई शराबा, सिर्फ दूर दूर तक शांति और सुकून।
तो चलो पैक करो अपने बैग और चलते हैं नैनीताल (Short या Long)