Home Loan – कहाँ से और कैसे ले: Top 10 banks to get home loan

Home Loan: कहाँ से और कैसे ले

home loan

होम लोन (Home Loan): पहले जानते है होम लोन क्या होता है :

होम लोन एक लम्बे समय तक चलने वाला लोन है | जो लगभग 10-30 साल तक चलता है या कुछ और ज्यादा समय तक ( जब -जब इंटरेस्ट रेट चेंज होता है तो आपका समय और आगे चला जाता है) उदहारण 2020 में कोरोना के कारन लोग लोन को टाइम पे नहीं दे पाए और वो लोन लम्बे समय के लिए बढ़ गए |

 

होम लोन कहाँ से और कैसे ले ?

आज के समय में सब हर कोई अपना घर लेना चाहते है | जिस में होम लोन सब से महत्पूण रोल अदा करता है | लेकिन वो ये नहीं जानते कहा से लोन ले, कितने समय के लिए लोन ले, और कैसे उसको जल्दी ख़तम करे | आज हम आपको य्ये सारे सवाल का जवाब देंगे

Calculating home loan Emi: जब आप होम लोन लेते है , तो उसका एक calculator होता है , जो की आपको ये बताता है , आपको लोन मिलेगा तो कितने साल के लिए कितने पैसे और कितनी किश्त (EMI) हर महीने आपको देनी होगी |

होम लोन के लिए कुछ सावधानियाँ : जब भी होम लोन ले तो जरूर देखे |

  • ज्यादा से ज्यादा बैंक का इंटेरेस्ट रेट चेक करे
  • हर बैंक का अलग -अलग रेट ऑफ़ इंटरेस्ट होता है
  • हर बैंक के अलग -अलग चार्जेज होते है | जैसे की प्रोसेसिंग फीस, Penal Charges
  • कुछ बैंक Location ya area के मुताबिक भी इंटरेस्ट चार्ज करते है |
  • कुछ बैंक के इंटरेस्ट लोन अमाउंट के साथ -साथ चेंज होते है |
  • बहुत सारे बैंक लोन के साथ Insurance भी जरुरी बेचते है |

होम लोन टिप्स (Home Loan Tips)-

  • जब भी लोन ले तो अच्छे से देख ले कोई भी Hidden चार्जिस न हो |
  • जिस से भी लोन ले वो थोड़ा बड़ा ग्रुप हो |
  • लोन जल्दी से ख़तम करने के लिए सारे रास्ते समझे |
  • लोन ज्यादा लम्बे समय तक न चलाये |
  • जब एक लोन ख़तम हो तभी किसी नए लोन के बारे में सोचे |
  • समय समय पर कुछ पार्ट पेमेंट करने से लोन जल्दी ख़तम हो जाता है |
  • अगर आप समर्थ हो तो लोन को जल्दी ख़तम करे | क्युकि भविष्य में और भी खर्चे होते है |
  • लोन तभी ले जब आप को लगे क़ि आप जल्दी ही इसको ख़तम कर सकता है |

होम लोन के लिए टॉप 10 बैंक :

बैंक का नाम ब्याज दर (प्रारंभिक)
Kotak Mahindra Bank 8.20% p.a. से शुरू
Union Bank of India 7.35% p.a. से शुरू
Bank of Baroda 7.50% – 9.20% p.a.
Central Bank of India 7.35% p.a. से शुरू
Bank of India 7.85% p.a. से शुरू
State Bank of India (SBI) 7.50% p.a. से शुरू
HDFC Home Loans 8.45% p.a. से शुरू
LIC Housing Finance 8.00% p.a. से शुरू
Axis Bank 8.75% p.a. से शुरू
Canara Bank 7.40% p.a. से शुरू

लाइफ में फाइनेंसियल बैलेंसिंग के लिए यह पढ़े –

 

Scroll to Top