My Gangtok Family Trip: Exploring MG Road to Nathula Pass

Gangtok Family Trip कब और कैसे जाए

Delhi to Gangtok कैसे जाए  :- जब भी हम ट्रिप प्लान करते है | तो पहला सवाल होता है कैसे जाए ?

  • दिल्ली से गंगटोक जाने की दो रास्ते हैं एक है हवाई रास्ता और दूसरा है ट्रेन का रास्ता,
  • दिल्ली से गंगटोक के लिए सड़क का रास्ता हम कभी किसी को नहीं बोलते क्योंकि दिल्ली से गंगटोक approx.1700 किलोमीटर पड़ता है और सड़क से अगर आप गंगटोक की तरफ जाते तो कम से कम 30 से 40 घंटे लगते हैं जिसमे पहाड़ी का रास्ता भी है | इसलिए हम किसी को नहीं बोलते के वो सड़क के रास्ते सफर करे | फिर भी अगर किसी को by Roadबहुत पसंद करता है तो वो जा सकते है |
गंगटोक कब जाए :- आप गंगटोक feb  से nov के बीच जा सकते है लेकिन jun  से sep वहां बहुत बारिश होती है तो आप ये समय ट्रेवल ना करे

 

Train Travel :

  • ट्रैन का रास्ता थोड़ा लम्बा है , लेकिंग सस्ता है और अगर आप चाहे तो एक साइड ट्रैन और एक साइड फ्लाइट ले सकते है |जैसे भी आपका बजट हो |
  • ट्रैन से आपको करीब 24-25 घंटे का ट्रेवल करना होगा |
  • बाय ट्रेन अगर आप जाते हैं तो दिल्ली से गंगटोक के पास सबसे पास रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है आपको दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन लेनी होगी और वहां से आपको आगे टैक्सी करके गंगटोक जाना होगा |
  • न्यू जलपाईगुड़ी के लिए ज्यादातर सभी बड़े स्टेशनों से ट्रेन उपलब्ध है
  • न्यू जलपाईगुड़ी से गंगटोक जाने का टैक्सी का Approx. किराया 5 000-6000 ₹ पड़ता है बाकी सिचुएशन के हिसाब से डिपेंड करता है कि आपको कितने की मिलती है 3-4 घंटेका समय लगता है टैक्सी से |

Flight Travel :-

  • फ्लाइट ट्रेवल थोड़ा महंगा है | लेकिन आरामदायक है | और कम समय में आप Gangtok पॅहुच जायेंगे |
  • दिल्ली से आपको Bagdogra एयरपोर्ट की फ्लाइट लेनी होगी |
  • वह से आपको टैक्सी लेनी होगी |
  • Bagdogra से गंगटोक जाने का टैक्सी का Approx. किराया 5 000-6000 ₹ पड़ता है बाकी सिचुएशन के हिसाब से डिपेंड करता है कि आपको कितने की मिलती है 3-4 घंटेका समय लगता है टैक्सी से |

गंगटोक में कहां रुके (Stay in Gangtok):-

  • गंगटोक में रुकने के लिए बहुत अच्छे-अच्छे होटल हैं गंगटोक अपने आप में एक अद्भुत दृश्य है
  • लेकिन एक  होटल का नाम में हम आपको रिकमेंड करूँगा जिसमें हमने खुद रुके थे (Jain Keepsa Hotel)
  • होटल का किराया approx 3000-4000 होगा | बाकि आप कम में भी देख सकते है जैसे आपका बजट हो|

गंगटोक में कितने दिन (No of days in Gangtok):-

गंगटोक घूमने के लिए 5 से 6 दिन का ट्रिप कम से कम बनाएं क्योंकि आप अगर नॉर्थ की साइड से नॉर्थ ईस्ट जा रहे हैं तो इतनी दूर ट्रैवल करने के बाद गंगटोक के आसपास की जगह भी जरूर देखें जैसे नाथुला पास ,नॉर्थ ईस्ट सिक्किम पैकेज, और नेपाल बॉर्डर और साथ में दार्जिलिंग देख सकते हैं

Places to visit in Gangtok :-नॉर्थईस्ट पैकेज  (Zero Point, Yangthan valley, Yuntham  Lake, Kala Pathar)

  • नॉर्थ ईस्ट पैकेज में आपको गंगटोक से नॉर्थ ईस्ट के कुछ रिमोट लोकेशन में ले जाया जाएगा और वहां की अद्भुत दृश्य को दिखाया जाएगा
  • इसके लिए आपको तीन दिन का पैकेज दिया जाता है इस पैकेज की कीमत 3000-4000 पर आदमी होती है और अगर आप पूरी गाड़ी करते हैं तो 35000-40000 रुपए लगते है
  • जिसमें दो रातों का रहना और तीन दिन का खाना उनके पैकेज में होता है
  • नॉर्थईस्ट पैकेज में थोड़ी सी दिक्कतें हैं क्योंकि जब आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करके कहीं पहुंचते हैं तो आप इतने थक जाते है कि वहां का आनंद भी नहीं ले सकते
  • कुछ जगह पर ऑक्सीजन की सप्लाई भी कम होती है तो आप वहां ज्यादा समय नहीं रुक सकते
  • नॉर्थ ईस्ट पैकेज में जैसे-जैसे आप ट्रैवल करेंगे आपको कम से कम एक पॉइंट देखने के लिए एक से डेढ़ दिन जाने का लगता है
  • हम फिर भी जरूर बोलेंगे कि अगर आप गंगटोक गए हैं तो नॉर्थ ईस्ट पैकेज और आसपास के एरिया को कवर करने के लिए जरूर देखें |
  • बुकिंग के लिए यहाँ कॉल करे Contact us

gangtok

Popular Places :-Nathula Pass

एक दिन काtrip है जो इंडिया चीन का बॉर्डर है वहां से चीन आपको ऐसे लगेगा कि जैसे आप थोड़ा सा आगे बढ़े तो चीन के अंदर ही चले जाएंगे

आप गंगटोक के अंदर भी लोकल घूम सकते है जो कि भोत सुन्दर और साफ़ है  क्युकि सिक्किम अपनी सुंदरता के साथ साथ सफाई के लिए और ट्रैफिक rules के लिए फेमस है लॉक्ल -MG Road

nathula
Nathula Pass

Must  Carry  :-For Everyone

  • आधार कार्ड और फोटो 
  • Winter cloth
  • Umbrella
  • ऑक्सीज़न सिलिंडर specially in  remote location
  • ट्राली बैग प्लास्टिक वाले ही ले (Because of Rain)
सिक्किम (Gangtok) एक अबधूट और आलोकिक जगह है जरूर जाए , वहां कि खूबसूरती आपको अपनी और आकर्षित करेगी
Scroll to Top