Delhi to Baidyanath Jyotirlinga (Deoghar) कब और कैसे जाए

Delhi to Baidyanath कैसे जाए :- जब भी हम ट्रिप प्लान करते है | तो पहला सवाल होता है कैसे जाए ?
- दिल्ली से बैद्यनाथ जाने की तीन रास्ते हैं हवाई रास्ता, सड़क मार्ग और ट्रेन का रास्ता,
- सड़क मार्ग – दिल्ली से बैद्यनाथ के लिए सड़क का रास्ता थोड़ा लम्बा है approx 1300 km और समय लगेगा 22 घंटे के आस पास , इसलिए अगर आप आरामदायक है तो ये रास्ता ना ले|
- हवाई रास्ता – दिल्ली से बैद्यनाथ की फ्लाइट 2-3 घंटे की है, ये थोड़ा महंगा साधन है लेकिन आरामदायक है
* बाकि जैसा आपका बजट हो
बैद्यनाथ कब जाए :
आप बैद्यनाथ धाम Oct से Mar के बीच जा सकते है लेकिन सावन के महीने कोशिश करे की ना जाए क्युकि सावन में वह बहुत अधिक भीड़ होती है , आपको दर्शन करने के लिए लम्बी लाइन में लगना होगा और दर्शन भी सही से नहीं होंगे |
Train Travel :
- ट्रैन का रास्ता थोड़ा लम्बा है , लेकिंग सस्ता है और अगर आप चाहे तो एक साइड ट्रैन और एक साइड फ्लाइट ले सकते है |जैसे भी आपका बजट हो |
- ट्रैन से आपको करीब 17-18 घंटे का ट्रेवल करना होगा |
- बाय ट्रेन अगर आप जाते हैं तो दिल्ली से बैद्यनाथ के सबसे पास रेलवे स्टेशन (Jaisidh Jn.) है यहाँ के लिए हर बड़े स्टेशन से ट्रैन कनेक्ट है | ये सस्ता और आरामदायक दोनों ही है ,है आपको दिल्ली से Jaisidh Jn के लिए ट्रेन लेनी होगी और वहां से आपको आगे टैक्सी/ ऑटो करके बैद्यनाथ (Deoghar) जाना होगा |
- Jaisidh jn. से बैद्यनाथ जाने का टैक्सी का Approx. किराया 100-200 ₹ पड़ता है बाकी सिचुएशन के हिसाब से डिपेंड करता है कि आपको कितने की मिलती है 30 मिनट का समय लगता है |
Flight Travel :-
- फ्लाइट ट्रेवल थोड़ा महंगा है | लेकिन आरामदायक है | और कम समय में आप Baidyanath पॅहुच जायेंगे |
- दिल्ली से आपको Baidyanath एयरपोर्ट की फ्लाइट लेनी होगी | वह से आपको टैक्सी लेनी होगी |
- एयरपोर्ट से बैद्यनाथ जाने का टैक्सी का Approx. किराया 500 ₹ पड़ता है बाकी सिचुएशन के हिसाब से डिपेंड करता है कि आपको कितने की मिलती है 3–60 मिनट का समय लगता है |
बैद्यनाथ में कहां रुके (Stay in Baidyanath ):-
- बैद्यनाथ में रुकने के लिए बहुत अच्छे-अच्छे होटल हैं बैद्यनाथ अपने आप में एक अद्भुत दृश्य है
- लेकिन एक होटल का नाम में हम आपको रिकमेंड करूँगा जिसमें हमने खुद रुके थे (Hotel Ganga Palace)
- होटल का किराया approx 1500-3000 होगा | बाकि आप कम में भी देख सकते है जैसे आपका बजट हो|
बैद्यनाथ में कितने 3 दिन (No 3 of days in Baidyanath ):-
बैद्यनाथ घूमने के लिए 2 से 3 दिन का ट्रिप कम से कम बनाएं क्योंकि आप अगर बैद्यनाथ जाते है तो बाबा के दर्शन 2 बार तो काम कम से कम करे
Places to visit in Baidyanath :-Basukinath

- आप 1 दिन के ऑटो / टैक्सी लेके आस पास के मंदिर भी घूम सकते है
- जिसमे बासुकीनाथ सब मैन मंदिर है , वो भी शिव का मंदिर है
- रास्ते में और भी अछि अच्छी अच्छी जगह है , जो आपके पैकेज में ही होगी |
- ऑटो का किराया 1200-1500 होता है |
- टैक्सी का किराया 2000-2500 तक होता है |
- बुकिंग के लिए यहाँ भी कॉल करे Contact us
दर्शन के लिए :
- यहाँ पर आप जो भी चढ़ाना चाहते है वो आपको वह पर ही मिल जाता है |
- अगर आप चाहे तो सामान अपने साथ भी ले जा सकते है जैसे गंगा जल , श्रृंगार का सामान, पार्वती माता के लिए साड़ी ।
- यहाँ 2 तरह से दर्शन होते है , VIP टिकट से और लाइन में , VIP में आपको थोड़ा समय काम लगता है और लाइन में आपको ज्यादा समय लगता है
Baidyanath एक अद्भुत और आलोकिक जगह है जरूर जाए , वहां आपके मैं के शांति मिलेगी |