Term Plan: 5 Reasons Why You Must Buy

Intro:

Term Plan

आज के समय में वित्तीय सुरक्षा हर किसी के लिए जरूरी हो गई है। वैसे तो आज के जमाने में हर कोई अपना इंश्योरेंस लेकर रखता है लेकिन अब इन इंश्योरेंस में एक नए इंश्योरेंस का नाम जुड़ा है टर्म प्लान (Term Plan) वैसे तो आज कल हर कोई टर्म प्लान (Term Plan) के बारे में जानता ही होगा , फिर भी हम आज आपको उसके बारे में आपको विस्तार से समझायेंगे।

टर्म प्लान (Term Plan) एक तरह का इंश्योरेंस है जो आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार की मदद के लिए बनाया गया है भगवान ना करें अगर कल को आपको मृत्यु हो जाती है या आप किसी भी कारण से आप चल फिर नहीं पाते हैं तो उस कंडीशन में टर्म प्लान (Term Plan) आपकी मदद करता है आपके रोज के खर्चे, आपके परिवार की जिम्मेदारियां, आपके बच्चे की पढ़ाई, आपके घर का किराया, और आपकी जरूरत के सारे खर्चे टर्म प्लान (Term Plan) से पूरे हो जाते हैं।

Importance:

टर्म प्लान खरीदना इसलिए जरूरी है आज की भाग दौड़ में जिंदगी कब खत्म हो जाए किसी को नहीं पता इसलिए हम जरूर कहते हैं कि एक टर्म प्लान (Term Plan) हर इंसान के पास होना चाहिए, जो उसके बाद उसके परिवार की मदद करें।

आप अपने रोज के खर्चों में से थोड़े से पैसे निकल के टर्म प्लान (Term Plan) ले सकते है, आप बहुत ही कम प्रीमियम देके टर्म प्लान (Term Plan) में एक अच्छी खासी रकम का इंश्योरेंस ले सकते हैं

Example: हर महीने 500 -1000 रुपए प्रीमियम देके , 50 LAC का इन्शुरन्स मिल जाता है , आप जितनी जल्दी उम्र में ये लेंगे उतना ही आपको फायदा होगा।( ये चेंज भी हो सकता है )

How it Work:

टर्म प्लान (Term Plan) बेहद सरल है इसमें बीमा धारक एक तय अवधि के लिए पैसे को भरता है और बीमाधारक की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी को एक fixed अमाउंट मिल जाता है जैसे आप 10-15-20 साल के लिए प्रीमियम देते है , और इन्शुरन्स 60-90 साल तक कवर करता है।

Benefits of Term Plan:

  • टर्म प्लान (Term Plan) में अन्य पॉलिसियों के मुकाबले बहुत कम प्रीमियम लगता है।
  • इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है और 10(10D) के तहत क्लेम राशि टैक्स फ्री रहती है।
  • आप एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, क्रिटिकल इलनेस कवर जैसे राइडर भी जोड़ सकते हैं।
  • असमय मौत की स्थिति में परिवार को बड़ा फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है।

Things to Check:

  • अपनी आय, लोन, परिवार की जरूरतों को देखते हुए सही कवर चुनें।
  • जिस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 95% से ज्यादा हो, उसी से पॉलिसी लें।
  • मासिक या वार्षिक – अपनी सुविधा से प्रीमियम विकल्प चुनें।
  • ऑनलाइन टर्म प्लान लेना सस्ता और आसान होता है।

कोई भी टर्म प्लान (Term Plan) खरीदने से पहले अच्छे से कंपेयर करें,अच्छे से देखे समझे कि आपको कितने रुपए में कितना इंश्योरेंस मिल रहा है कम रुपए में ज्यादा से ज्यादा इंश्योरेंस कहां मिल रहा है और कौन सी कंपनी है जो ज्यादा से ज्यादा सेटलमेंट कर चुकी है जिसका मार्केट में अच्छा नाम भी हो।

Conclusion:

टर्म प्लान (Term Plan) हर कमाने वाले इंसान के पास होने चाइये , वहाँ जरूर जहाँ कमाने वाला इंसान अगर सिंगल है , क्युकि सिर्फ एक के भरोसे पूरा परिवार और उनकी उम्मीद होती है, सही उम्र में सही कवर इसका असली मतलब यही है। कम भरे और ज्यादा पाए 

How to buy term plan online

Check our latest update

 

Scroll to Top